बह गया मैं भावनाओं में कोई ऐसा मिला
फिर महक आई हवाओं में कोई ऐसा मिला
हमको बीमारी भली लगने लगी, ऐसा भी था
दर्द मीठा-सा दवाओं में कोई ऐसा मिला
खो गए थे मेरे जो वो सारे सुर वापस मिले
एक सुर उसकी सदाओं में कोई ऐसा मिला
पाके खोना खोके पाना खेल जैसा हो गया
लुत्फ़ जीने की सज़ाओं में कोई ऐसा मिला
-संजय ग्रोवर
(एक पुरानी ग़ज़ल)
वाह क्या बात है, आपक्वे लिखने का तरीका बहुत ही अच्छा है aapne kafi badhiya post likha hai Jio Mobile फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें
ReplyDelete