Showing posts with label हास्य. Show all posts
Showing posts with label हास्य. Show all posts

Friday, 7 October 2016

खामख़्वाह सीधा रास्ता देखा......

पैरोडी



तेरी आंखों में हमने क्या देखा
डर गए, ऐसा माफ़िया देखा


हमने इतिहास जाके क्या देखा
काम कम, नाम ही ज़्यादा देखा


अपनी तहज़ीब तो थी पिछली गली
खामख़्वाह सीधा रास्ता देखा


अपने पैसे लगे चुराए से
ख़ुदपे आयकर को जब छपा देखा


हाय! अंदाज़ तेरे बिकने का
तू ही दूसरों को डांटता देखा


भूले गिरगिट के रंग बदलने को
पंद्रह मिनटों में क्या से क्या देखा 


फिर न आया ख़्याल तोतों का
जबसे स्कूल/मंदिर का रास्ता देखा


-संजय ग्रोवर
(क्षमा महान है/शायर और भी महान है)
07-10-2016

Tuesday, 22 March 2016

कि ये जो लोग हैं, ये हैं ही ऐसे...

ग़ज़ल

हुआ क्या है, हुआ कुछ भी नहीं है
नया क्या है, नया कुछ भी नहीं है

अदाकारी ही उनकी ज़िंदगी है
जिया क्या है, जिया कुछ भी नहीं है

रवायत चढ़के बैठी है मग़ज़ में
पिया क्या है, पिया कुछ भी नहीं है

लिया है जन्म जबसे, ले रहे हैं
दिया क्या है, दिया कुछ भी नहीं है

कि ये जो लोग हैं, ये हैं ही ऐसे
किया क्या है, किया कुछ भी नहीं है

-संजय ग्रोवर
22-03-2016


Monday, 6 July 2015

अबे! तुम लोद तिस तत्तर में हो आदतल ?

हल्का-फ़ुल्का


दब्बर सिंद: त्यों बे तालिया! त्या थोत तर आए ते ? ति थरदार भहुत थुत होदा.......

तालिया: एक मिनट सरदार, एक मिनट! आप क्या विदेश-यात्रा से लौटे हैं !?

दब्बर: अबे त्या बत रहा ए, महीना हो दया झामपुर थे बाहर नितले!

तालिया: तो फिर ‘सोचकर आए थे’ ‘सोचकर आए थे’ क्या लगा रखी है ? यहां के लेखक-चिंतक भी बिना-सोचे-विचारे कुछ भी लिखते रहते हैं, और आप डाकुओं को सुचवाने पर तुले हैं ? अगली डकैतियां सब फ्लॉप करवानी हैं क्या ?

दब्बर: थीत है, थांबा, तितना दोली हैं इतते अंदर ?

थांबा: बताता हूं सरदार, प्लीज़ थोड़ा टाइम दीजिए....

थरदार: अबे, दरा-थी दोलियां दिनने में तितना ताइम लदाएदा ?

थांबा: सरदार, हमारे शायर सालों से लगे हैं, दो मिसरों की मात्रा बराबर नहीं गिन पा रहे और आप चाहते हो एक मिनट में गोलियां बता दूं ?

सरदार: अबे! तुम लोद तिस तत्तर में हो आदतल ? तहीं पुरस्तार-वुरस्तार लूतने ते तत्तर में तो नहीं हो ? यहां तबाड़ा पैले ता नहीं निपत पा रहा और तुम....

तालिया-थांबा: नहीं-नहीं, सरदार, हम बिलकुल ठीक-ठाक हैं, चिंता की कोई बात नही, बस ज़रा टाइम पास कर रहे थे..... 

सरदार: थुतर है, थुतर है, अबे तुमने तो मुधे दरा ही दिया ता।


-थंदय द्रोवर
06-07-2015


-संजय ग्रोवर


अंग्रेज़ी के ब्लॉग

हास्य व्यंग्य ब्लॉग

www.hamarivani.com